बदायूं, नवम्बर 9 -- एटीएम बदलकर खाते से 48 हजार रुपये उड़ाने के मामले में पुलिस की लापरवाही ने पीड़ित को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया है। कार्रवाई न होने से आहत पीड़ित ने अब उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले नसीब सिंह अटैना गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शनिवार को रुपये की जरूरत पड़ने पर वह उसहैत कस्बे स्थित एक बैंक के एटीएम पर पहुंचे। एटीएम में पहले से मौजूद एक युवक ने उनकी मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल दिया। नसीब सिंह को इस बात का पता तब चला जब कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर तीन बार में 48 हजार रुपये निकलने के मैसेज आए। इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक और पुलिस दोनों को सूचना दी। पीड़ित नसीब सिंह का कहना है कि उन्होंने घटना की शिकायत थाना उसहैत पुलिस से की, लेकिन कई दिन बीत जाने ...