बदायूं, मई 3 -- शातिर जालसाज ने एक दंपति का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 51 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली इलाके के गांव छतुईया निवासी पप्पू अपनी पत्नी पूजा के साथ उझानी में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये निकालने आए थे। वहां तकनीकी कारणों से पैसे नहीं निकले तो दोनों पीएनबी के एटीएम पहुंचे। वहीं पहले से मौजूद एक युवक ने मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया, जिसका उन्हें पता भी नहीं चला। बाद में जब पप्पू बैंक मैनेजर से शिकायत करने पहुंचे, तभी उनके मोबाइल पर अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 51 हजार रुपये निकाले जाने के मैसेज आने लगे। पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच ...