मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम में निकासी के दौरान मदद का झांसा देकर कार्ड बदलकर खाते से रुपये उड़ाने वाले गैंग के 170 शातिर चिह्नित किए गए हैं। इन शातिरों की पहचान गिरफ्तार होने वाले शातिरों से पूछताछ में सामने आई है। इनकी सूची बनाई जा रही है। मिठनपुरा थाने में पंकज सहनी गिरोह के सबसे अधिक 108 शातिर नामजद आरोपित हैं। इसके अलावा नगर, अहियापुर, सदर आदि थानों में गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ में उनके साथियों के नाम सामने आए हैं। हाल में हुई कई घटनाओं के मद्देनजर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने शहरी इलाके के सभी थानेदारों को एटीएम बदलकर खाते से रुपये उड़ाने के केस में पूर्व से चिह्नित आरोपितों की वर्तमान गतिविधि की जांच का निर्देश दिया है। इससे उनकी संलिप्तता के संबंध में पुलिस को...