हरदोई, अप्रैल 21 -- पाली, संवाददाता। एटीएम मशीन से रुपये निकालने आए एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड ठग ने बदल लिया। इसके बाद 12 हजार रुपये खाते से उड़ा दिए। सवायजपुर थाना क्षेत्र के गांव दहिरापुर मड़ैया निवासी रमेश चन्द्र पत्नी कुसुमा व दस वर्ष की बेटी के साथ रविवार दोपहर को पाली बाजार करने आए थे। रामलीला चौराहे के पास लगे इंडिया वन एटीएम से रुपये निकालने के लिए रमेश गए पर रुपये नही निकले। पास में खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने रमेश का एटीएम कार्ड मशीन से खींच लिया और दूसरा डुप्लीकेट एटीएम रमेश को थमा दिया। इसके बाद रूपापुर स्थित एटीएम से ठग ने रमेश के खाते से एटीएम कार्ड की मदद से सात हजार और फिर पांच हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद रमेश ने थाना पुलिस को सूचना दी। रमेश ने बताया कि वह गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करते ह...