अयोध्या, मार्च 18 -- अयोध्या, संवाददाता। एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने रामपुर भगन, बीकापुर, भेलसर, अयोध्या समेत कई जगह की गई ठगी की घटनाएं कबूल की है। आरोपियों के पास से 72 एटीएम कार्ड, तीस हजार रुपये, कार व तमंचा बरामद हुआ है। कार का कागज भी पुलिस को आरोपी मौके पर नहीं दिखा सके। चौकी प्रभारी नवीन मंडी उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दिया कि एक कार आरओ ब्रिज के सर्विस लेन पर नहर के पास मौजूद तिराहे पर खड़ी है। जिसमें दो व्यक्ति बैठे है। दोनो अपराधी प्रतीत होते है। मौके पर पहुंचकर दोनो को हिरासत में लिया गया। जिसमें एक ने अपना नाम शिखर मिश्रा दूसरे ने रोहित पाण्डेय बताया। दोनो बस्ती जनपद के थाना हरैया के विभिन्न गांवो के रहने वाले है। उन्होंने ब...