लखनऊ, नवम्बर 14 -- चिनहट में विधायक चौराहे पर स्थित बूथ में एटीएम गार्ड बदलकर टप्पेबाज ने छात्रा के खाते से 2.71 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीसी फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पीड़ित छात्रा रिया चिनहट की यमुना विहार कालोनी निवासी हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। 10 नंवबर को पिता का एटीएम कार्ड लेकर विधायक चौराहे के पास स्थित एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास कर रही थी। कार्ड इंसर्ट किया पर रुपये नहीं निकले। इस बीच एक युवक पहुंचा। उसने बताया कि रुपये नहीं निकल रहे हैं मशीन में कुछ दिक्कत है। मदद के नाम पर कार्ड लेकर बदल लिया। इसके बाद भी रुपये नहीं निकले उसने वापस किया। एटीएम लेकर घर आ गई। कुछ देर बाद पापा के...