मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एटीएम फ्रॉड गिरोह के सरगना पंकज सहनी को पूछताछ के बाद सदर थाने की पुलिस ने रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। उसे एसटीएफ की टीम ने शनिवार को मीनापुर इलाके में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे सदर थाने की पुलिस को सौप दिया था। एसटीएफ और सदर थाने की पुलिस की पूछताछ में पंकज सहनी से उसके गिरोह के संबंध में अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस की विशेष टीम कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि पंकज के खिलाफ 29 मार्च 2018 को रतवारा निवासी सुनील कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया था कि 28 मार्च 2018 की सुबह वह कच्ची पक्की स्थिति एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने गया था। इसी दौरान दो अज्ञात अपराधियों ने जालसाजी कर उनके एटीएम से 40 हजार रुपये ...