नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एटीएम धोखाधड़ी करने वाले दो अंतरराज्यीय जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पीड़ितों के एटीएम कार्ड को स्लॉट में फंसाने के लिए दोनों आरोपी मशीन पर गोंद या फेविस्टिक लगा देते थे और वहीं एक फर्जी ग्राहक सेवा नंबर वाला फ्लायर चिपका देते थे। कार्ड फंसने पर जब लोग उस नंबर पर फोन करते थे तो एक आरोपी बैंक प्रतिनिधि बनकर उनकी बात करता था और पिन दोबारा डालने को कहता था। साथी आरोपी छिपकर वह पिन याद कर लेता था और पीड़ित के चले जाने के बाद कार्ड निकालकर खाते से रुपये उड़ा देता था। पकड़े गए आरोपियों में रौशन कुमार और पिंटू कुमार शामिल है। अबतक 9 पीड़ितों की पहचान हो चुकी है। दिल्ली में इनके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं और जांच में कम से कम 50 धोखाधड़ी के प्रयास सामने आए हैं। पु...