मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। लिसाड़ीगेट के अहमदनगर में गुरुवार रात जिसे साइबर ठग बताकर पीटा गया, वह कंपनी का इंजीनियर निकला। कंपनी की कॉल पर वह आया था लेकिन युवकों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। शुक्रवार सुबह युवक ने पुलिस के समक्ष साक्ष्य पेश किए, जिसके बाद मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बुनकरनगर निवासी नावेद गुरुवार देर रात अहमदनगर स्थित एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा। उसने एटीएम लगा 1500 रुपये फीड किए और पासवर्ड डाल दिया। मशीन से नकदी नहीं निकली। नावेद ने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर सूचना दी। इसके बाद नावेद एटीएम से बाहर आ गया। कुछ देर बाद दो युवक वहां आए। एटीएम में पहुंचे और मशीन खोल उसमें से 1500 रुपये निकाल लिए। यह देख नावेद को लगा कि युवक साइबर ठग हैं। उसने उन्हें पकड़ लिया और परिचितों को बुला लिया। दोनों के साथ मारपीट करते ...