मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एटीएम में चोरी की दर्जनों वारदात पर पुलिस की कार्रवाई फाइलों में सिमट कर रह गई है। जबकि अपराध नियंत्रण के लिए थाने के अतिरिक्त एक विशेष टीम गठित की गई है। फिर भी इन मामलों का अंबार लगने से टीम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग गया है। दो दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की इलाके में एटीएम से 25 लाख की चोरी होने के बाद पुलिस प्रशासन में बेचैनी बढ़ गई है। इस बड़ी घटना ने पुलिस के ढीले रवैये को उजागर किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी ने तत्काल सभी थानेदारों से एटीएम में चोरी से संबंधित पुराने और नए सभी केसों का ब्योरा मांगा है। इस कदम से उम्मीद है कि चोरी के अनसुलझे मामलों की समीक्षा कर अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...