रांची, नवम्बर 6 -- रांची। बरियातू चेशायर होम रोड निवासी अंजना मिश्रा का पर्स समेत एटीएम चुराकर अपराधियों ने उनके खाते से 22 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में उनके पति प्रेम प्रतीक ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रेम प्रतीक ने पुलिस को बताया कि 18 अक्तूबर को उनकी पत्नी खरीदारी करने बूटी मोड़ गई थी। इसी दौरान उनकी पत्नी का पर्स चोरी हो गई। पर्स में एटीएम कार्ड के अलावा अन्य चीजें रखी थी। 19 अक्तूबर को उनकी पत्नी के खाते से दो बार में 22 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...