जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी के अधीन कार्यरत एटीएम गार्ड्स ने कंपनी, एएलसी (चाईबासा) और आरबीओ (जमशेदपुर) पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में गार्ड्स ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को ज्ञापन सौंपा। राय की अनुपस्थिति में ज्ञापन वरीय जदयू नेता आशुतोष राय ने स्वीकार किया। ज्ञापन में 34 गार्ड्स के हस्ताक्षर हैं। गार्ड्स का आरोप है कि सरकार ने एटीएम सुरक्षा गार्ड्स को 783 रुपये प्रतिदिन का भुगतान तय किया है, लेकिन कंपनी मात्र 504 रुपये प्रतिदिन ही वेतन देती है। इतना ही नहीं, सरकारी नियम के मुताबिक हर माह की सात तारीख तक वेतन मिलना चाहिए, जबकि उन्हें 20-25 दिन देर से भुगतान किया जाता है। गार्ड्स ने यह भी आरोप लगाया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ के बीच बिना टेंडर के अवैध तरीके से एग्रीमें...