बागपत, अगस्त 25 -- एटीएम में डालने के लिए बैंक से निकलवाकर 5.26 करोड़ रुपये गबन करने के मुकदमे में आरोपियों से बरामद हुए 5.02 करोड़ रुपये न्यायाधीश ने कंपनी को जारी करने के आदेश दिए। कम्पनी के अधिकारियों को रकम सौपने के लिए रकम को ट्रेजरी से कोतवाली लाया गया है, जहां पर अधिकारियों के देखरेख में चार मशीन लगाकर उनकी गिनती की गई। मेरठ की सीएमएस कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने चार मार्च को बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि एटीएम में डालने के लिए निकाले गए 5.26 करोड़ रुपये का कर्मी रॉकी मलिक निवासी लिसाढ़ और गौरव तोमर निवासी आरिफपुर खेड़ी ने गबन कर लिया। कई की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी गौरव तोमर और रॉकी ने चंडीगढ़ पुलिस से मिलीभगत कर खुद को तमंचे के साथ गिरफ्तार करा दिया। इस पर आपत्ति जताने पर चंडीगढ़ पुलिस ने जांच के बाद ...