बागपत, मई 8 -- एटीएम के 5.26 करोड़ रुपये गबन के मामले के मुख्य आरोपी गौरव तोमर के पिता और भाई को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस ने उनसे गबन की गई रकम में से पांच लाख रुपये बरामद किए है। सीएमएस कंपनी के कर्मचारी गौरव तोमर निवासी आरिफपुर खेड़ी और राकी मलिक निवासी ग्राम लिसाढ़ शामली ने एटीएम में नगदी डालने के बहाने तीन दिन में 5.26 करोड का गबन किया था। घटना की रिपोर्ट बड़ौत कोतवाली में दर्ज है। आरोपियों को डीसीसी की टीम ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। इसकी पोल खुलने पर डीसीसी प्रभारी इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह, हेड़ कांस्टेबल समुंदर के अलावा मनीष निवासी चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव तोमर की पत्नी काजल, मां सरिता व दूसरे मुख्य आरोपी रोकी मलिक की पत्नी सविता, भाई राबिन, रोहित दोस्त लोकेन्द्र, राजीव शरद व गौरव बाल्मीकि के अला...