बागपत, जून 6 -- एटीएम में डालने के लिए लाए गए 5.26 करोड़ रुपये का गबन करने वाले आरोपियों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने वाले चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मियों की जमानत अर्जी सत्र न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी। उक्त मुकदमे में 16 से अधिक लोग जेल में बंद है। वहीं, पुलिस गबन की गई धनराशि में से 5.02 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है। सीएमएस कंपनी के कर्मचारी गौरव तोमर निवासी गांव आरिफपुर खेड़ी और राकी मलिक निवासी ग्राम लिसाढ़ (शामली) ने एटीएम में नगदी डालने के बहाने 5.26 करोड़ रुपये का गबन किया था। आरोपियों को चंडीगढ़ डीसीसी की पुलिस टीम ने मिलीभगत करते हुए तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। पता चलने पर डीसीसी प्रभारी इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश और समुंदर के अ...