आगरा, अगस्त 18 -- बैंकों में तीन दिन अवकाश के चलते जिले के एटीएम भी जवाब दे गए। कहीं एटीएम ताले लगे मिले तो कहीं एटीएम खाली मिले हैं। इससे लोगों को कैश निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग कैश निकाले के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए, लेकिन उन्हें कैश नहीं मिल सका। स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी फिर रविवार का अवकाश होने के कारण शहर के एटीएम जवाब दे गए। लोग एटीएम कार्ड के साथ सुबह से लेकर दोपहर तक एक-एक कर तमाम एटीएम में भटके लेकिन कहीं से भी रुपए नहीं मिला। लिहाजा एटीएम के भरोसे खरीददारी करने बाजार पहुंचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। एटीएम बंद होने के कारण कई जगहों पर गार्ड भी तैनात नहीं थे। कुछ जगहों पर गार्ड थे तो वहां शटर नीचे गिरा हुआ था। गार्ड का कहना था कि इसमें कैश खत्म हो गया है। सोमवार को बैंक खुलने के बाद ही अब शहर के ...