फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- विजयीपुर। किशनपुर कस्बा स्थित बैंक आफ बड़ौदा से पुलिस ने गुरुवार को दो संदिग्ध को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस को कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में जुटी है। बैंक के पास दो संदिग्ध दिखाए दिए। उसी दौरान डायल 112 के सिपाही गस्त पर थे। बैंक की गली से जाते वक्त पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर बैठा था। दूसरा संदिग्ध व्यक्ति बैंक के बाहर लगे एटीएम के समीप घूम रहा था। उसके हाथ में कई एटीएम कार्ड थे। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध समझते हुए पूछताछ की। इस दौरान एटीएम के पास खड़ा व्यक्ति हाथ में लिए एटीएम कार्ड को तोड़कर फेंकने लगा। जिस पर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। लोगों को गुमराह कर उनके एटीएम कार्ड बदल लेते...