संवाददाता, अप्रैल 8 -- एटीएम में डालने के दौरान 5.26 करोड़ रुपये का गबन करने वाले आरोपी इस रकम से देहरादून में होटल और बागपत में जमीन खरीदने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की रिमांड की अवधि पूरी होने से पहले पुलिस ने गबन की गई धनराशि में से 4.61 करोड़ रुपये आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिए। यह नकदी आरोपियों ने अपने मकान और खेत में गड्डा खोदकर दबाई हुई थी। रकम बरामदगी के बाद चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर समेत छह आरोपियों का पुलिस रिमांड सोमवार को समाप्त हो गया जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। गबन मामले के आरोपी गौरव ओर रॉकी ने 5.26 करोड़ से बागपत में जमीन और देहरादून में होटल खरीदने की तैयारी कर ली थी। उन्होंने मुकदमे से बचने के लिए कुछ रुपये अपने साथियों को भी दिए थे। गौरव गांव में ही कृषि भूमि खरीदने की तैयारी कर रहा था।...