भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एटीएम से पैसे निकालने पहुंची महिला ठगी का शिकार हो गई। घटना को लेकर सुरखीकल में रहने वाली महिला कुमारी प्रियंका ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि 23 जुलाई को हटिया रोड स्थित एटीएम से पैसे निकालने के लिए वह पहुंची थी। वहां एटीएम के अदंर पहले से ही एक व्यक्ति मौजूद था। उसने झांसा देकर उनका एटीएम अपने एटीएम से बदल लिया और खाते से 22934 रुपये अवैध तरीके से निकाल लिए। आरोपी वहां से फरार हो गया। महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी एटीएम में लगे सीसीटीवी में दिखा है। 24 जुलाई को केस दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...