विकासनगर, अगस्त 10 -- त्यूणी में एटीएम सुविधा नहीं होने से स्थानीय व्यापारियों के साथ ग्रामीणों को लेन-देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरबीआई को ज्ञापन भेजकर एटीएम सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि सीमांत तहसील के 50 से अधिक गांवों के साथ उत्तरकाशी की बंगाण पट्टी, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के शिमला जनपद के 20 गांवों की व्यावसायिक गतिविधियों को प्रमुख केंद्र त्यूणी कस्बा ही है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण खरीदारी करने आते हैं। इसके साथ त्यूणी कस्बे से देहरादून और हिमाचल प्रदेश के लिए यात्री वाहनों का संचालन होता है। इसके साथ बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचते हैं। एटीएम की सुविधा नहीं होने से यहां व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। अधिकांश ग्रामीणों के पास डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं...