फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- विजयीपुर। किशनपुर कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास 49 एटीएम कार्ड बरामद किए जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने लिखापढ़ी कर शातिरों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। किशनपुर कस्बा इंचार्ज इंद्रपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम रोहित निषाद पुत्र सुरेश निषाद निवासी गोतनी मानिकपुर प्रतापगढ़ तथा दूसरे ने शुभम सोनकर पुत्र राकेश कुमार निवासी नरसिंहगढ़ कुंडा प्रतापगढ़ बताया था। उनके पास से अलग-अलग नाम व शाखा के 49 एटीएम बरामद हुए थे। उन्होंने पूछताछ में बताया था एटीएम पर लोगों को मदद के बहाने एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करते थे। एटीएम को हैक कर पैसा निकालते थे तथा एटीएम से ऑनलाइन शॉपिंग भी करते थे। इनके विरुद्ध प्रतापगढ़...