बाराबंकी, फरवरी 22 -- दरियाबाद। मथुरानगर स्थित सेंट्रल बैंक में लगे एटीएम पर पतुलकी गांव के रामू मौर्या रुपये निकालने गए थे। रामू के मुताबिक उसने एटीएम कार्ड लगा कर कोड डाला। मशीन ने कुछ देर बाद कैश देने का सिग्नल देते हुए स्क्रीन पर धनराशि निकलने का संदेश प्रदर्शित किया। मोबाइल पर रुपये निकल जाने का संदेश भी आया। लेकिन मशीन से नगदी नहीं बाहर आई। इस पर वह चिंतित हुआ। उसने एटीएम के कैश डिस्पेंसर ट्रे को देखा तो उसमें प्लास्टिक चिपकी थी। उसने प्लास्टिक को उखाड़ना शुरू किया तो उसमें आठ हजार रुपये फंसे दिखे। पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर मनोज सोनकर ने एटीएम पर पहुंच कर ग्राहक से जानकारी ली और जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...