धनबाद, जून 3 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। सेल जीतपुर कोलियरी के नुनुकडीह निवासी हाकिम के एसबीआई एटीएम से रविवार को लोदना मोड़ स्थित एसडीएफ एटीएम मशीन से लगभग एक लाख रुपए साइबर अपराधियों ने निकासी कर ली। जिसकी शिकायत सोमवार को साइबर थाना धनबाद में ऑनलाइन किया गया है। हाकिम ने बताया कि लोदना मोड़ एटीएम मशीन से पैसे की निकासी करने गए थे, तभी एटीएम कार्ड फंस गया। इसी दौरान दो-तीन युवक एटीएम के अंदर घुसकर पूछताछ कर कहा कि एटीएम की दीवार पर लिखे मोबाइल पर फोन करें। इसी तरह से एटीएम का पीन नम्बर ले लिया था। तभी मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आने लगा। पीड़ित ने जोड़ापोखर पहुंच कर थाना प्रभारी को जानकारी दी है। थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के सहयोग से तत्काल एटीएम को ब्लॉक कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...