मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एटीएम का क्लोन बनाकर रूपाली सिंह के बैंक खाते से 88 हजार रुपये उड़ा लिये गये। साइबर फ्रॉड के संबंध में रूपाली सिंह ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रूपाली सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह रोहतास जिले के डेरागांव की मूल निवासी है। फिलहाल मिठनपुरा में रह रही है। उसका बैंक एकाउंट रोहतास स्थित एक बैंक का है। बताया है कि बीते 14 फरवरी को उसे पता चला कि बैंक खाते से निकासी की गई है। बैंक स्टेटमेंट लेने पर जानकारी हुई कि मिठनपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकासी की गई है। रूपाली सिंह ने आशंका जताते हुए पुलिस को बताया है कि उसके बैंक खाता व एटीएम का छद्म तरीके से ब्योरा लेकर किसी ने खाते से रुपये निकाली है। मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बता...