प्रयागराज, नवम्बर 10 -- झूंसी पुलिस ने एटीएम बूथ पर लोगों का कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रविवार भोर में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी, अलग-अलग नामों के एटीएम कार्ड और एटीएम से छेड़छाड़ में इस्तेमाल होने वाली एक लोहे की प्लेट बरामद हुई है। झूंसी पुलिस ने बताया कि टीकर माफी मोड़ के पास से हंडिया थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी सुनील कुमार, हरिपुर बिंदा निवासी प्रियांशु भारतीया, गुड्डू उर्फ विजय और मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सुहागी निवासी सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनकी तलाशी के दौरान उनके पास से तीन एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, एक बाइक और 15,000 नकद बरामद हुए। थाने में पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि वे एटीएम बूथ पर पैसे निकालने आए अनपढ़ या बुजुर्गों को निशाना बनाते थे...