सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- मां का एटीएम लेकर लंभुआ में पैसा निकालने गई थी छात्रा मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा लंभुआ, संवाददाता मां का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने आई छात्रा के एटीएम में हेरा फेरी करके उचक्को ने हजारों रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। छात्रा की मां की मोबाइल पर मैसेज आते ही वह दंग रह गई। उन्होंने तत्काल बैंक में सूचना देकर खाते के संचालक पर रोक लगवाया और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्रापुर निवासिनी निशा सिंह की पुत्री रिशु सिंह लंभुआ में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसा निकालने गई थी। उसी समय पीछे खड़े दो उचक्कों ने छात्रा को अपनी बातों में उलझाकर उसका एटीएम बदल लिए और पचीस हजार रुपए खाते से निकाल लिए। जैसे ही श्रीमती निशा सिंह की मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज आया तत्काल...