धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एटीएम कार्ड बिग बाजार के पास स्थित एटीएम में डाला तो कार्ड फंस गया। पास खड़े एक युवक ने गार्ड को बुला कर लाने को कहा। जब कार्डधारक गार्ड को खोजने निकले तो युवक कार्ड सहित फरार हो गया। थोड़ी देर में कार्ड से 50 हजार रुपए की निकासी और एक लाख 30 हजार 606 रुपए की अलग-अलग जगहों से खरीदारी हो गई। घटना 19 सितंबर की है। भुक्तभोगी सरायढेला बगुला बस्ती ड्रिम सिटी निवासी राम निवासी पांडेय ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की है। पुलिस को दिए आवेदन में राम निवास ने एटीएम के पास खड़े युवक पर शक जाहिर किया। उन्होंने बताया कि स्टील गेट गुप्ता मार्केट स्थित एसबीआई एटीएम से पांच किस्तों में 50 हजार रुपए निकाले गए हैं। उनके कार्ड से हीरापुर और सिटी सेंटर स्थित दुकानों से खरीदारी की गई है। पुलिस मामले की छानबीन...