कौशाम्बी, अगस्त 27 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के धर्मुहापुर गांव निवासी प्रदीप पटेल ने शाबाशी देने योग्य काम किया है। उसने खुद के साथ ठगी करने वाले दो युवकों को दोस्तों संग दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। इनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है। धर्मुहापुर निवासी प्रदीप पटेल ने बताया कि 24 अगस्त को वह जरुरत पड़ने पर रुपये निकालने पीएनबी के मंझनपुर स्थित एटीएम बूथ पर गया था। वहां पर रुपया नहीं निकल पा रहा था। इसी बीच एक अज्ञात युवक आया और उसने कहा कि पास में ही बीओआई का एटीएम बूथ है। उसमें रुपये निकाले जा सकते हैं। ऐसे में पीड़ित बीओआई के एटीएम बूथ पर पहुंच गया। पीछे से वही अनजान युवक भी वहां पहुंचा। आरोप है कि उसने एटीएम कार्ड का पिन चुपके से देख लिया। इसके बाद रुपया निकालने...