लखनऊ, फरवरी 14 -- जानकीपुरम कुर्सी रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ में मौजूद ठगों ने रिटायर सिपाही का एटीएम कार्ड झांसा देकर बदल दिया। सिपाही को दूसरा कार्ड थमाने के बाद युवक बूथ से बाहर चले गए। कुछ देर बाद पीड़ित के खाते से 72 हजार रुपये ठगों ने निकाल लिए। इसकी जानकारी पासबुक अपडेट कराने पर हुई। गुड़ंबा बरखुरदारपुर निवासी रिटायर सिपाही कल्लू राम 12 फरवरी की दोपहर एसबीआई कुर्सी रोड एटीएम बूथ पर गए थे। मशीन में कार्ड लगा कर कल्लू ने आठ हजार रुपये निकाले। वह वापस लौट रहे थे, तभी दो युवकों ने आवाज देकर रोक लिया। बोले अंकल आपने ट्रांजेक्शन पूरा नहीं किया था। बातों में उलझा कर युवकों ने कल्लू से दोबारा एटीएम कार्ड लगाने को कहा। फिर पिन डलवाया। इसके बाद कल्लू की जगह युवक मशीन इस्तेमाल करने लगे। मौका पाकर युवकों ने एटीएम कार्ड बदलते हुए कल्लू...