वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री के पास से मंगलवार को एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से जालसाजी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया। उसके पास से अलग-अलग बैंकों के ब्लॉक किए हुए 34 एटीएम कार्ड, 30 हजार नगद बरामद हुए है। शातिर की पत्नी मॉडलिंग करती है, हालांकि अब दोनों अलग रहते हैं। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने थाने में मंगलवार को बताया कि पकड़ा गया आरोपी संभव कुमार आचार्य ओडिशा के जाजपुर जिले के कृष्णापुर शासन (बालीचंद्रपुर) निवासी है। फिलहाल वह मुंबई के नया गांव के जीप कॉम्प्लेक्स में रहता है। बताया कि 20 अक्तूबर के कचहरी स्थित एटीएम बूथ में शातिर मास्क लगाकर घुसा। मशीन में छेड़छाड़ की। पीछे से एक युवक का पासवर्ड देख लिया। इस दौरान युवक का पैसा अटक गया। मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर वह भाग ...