रांची, अगस्त 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा छप्पन सेठ निवासी सुरेंद्र मेहता से एटीएम कार्ड बदलकर अपराधियों ने उनके खाते से 32 हजार की अवैध निकासी कर ली। सुरेंद्र मेहता ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को कुसई कॉलोनी स्थित एक बैंक के एटीएम में पैसा निकासी के लिए गए थे। लेकिन, राशि की निकासी नहीं हो पायी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। उसमें से एक एटीएम में प्रवेश किया। पूछा कि एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है। इसके बाद उस आरोपी ने उससे उनका एटीएम कार्ड लिया और चेक करने का झांसा देकर बदल दिया। फिर कहा कि राशि की निकासी नहीं हो रही है। इसके कुछ देर बाद उनके खाते से 32 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गयी। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद जब वह एटीएम कार्ड चेक किया तो पता चला कि वह किसी दूस...