रांची, जुलाई 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हटिया निवासी अभिषेक कुमार का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 72 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। इस संबंध में अभिषेक कुमार ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि 28 जून को वह बिरसा चौक स्थित एक एटीएम में पैसा निकासी के लिए गया था। एटीएम से दस हजार की निकासी भी की। इसी दौरान दो युवक एटीएम में घुसे और कहा कि दस हजार से ज्यादा पैसे की निकासी नहीं होगी। इसका मिनी स्टेमेंट भी निकाल लें। मिनी स्टेटमेंट निकालने के दौरान आरोपियों ने उनका पिन नंबर देख लिया। बातों में उलझाकर आरोपियों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। 30 जून को उन्हें पता चला कि उनके खाते से 72 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में...