मुरादाबाद, जून 13 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ठगों ने एटीएम बूथ पर निजी अस्पतालकर्मी को मदद के बहाने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उनके खाते से 1.10 लाख रुपये पार कर दिए। शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के कांठ रोड के वशिष्ठ विहार कालोनी निवासी सुनील पाठक कांठ रोड के निजी अस्पताल में काम करते हैं। उनका बेटा यूपी पुलिस में एसआई है और गाजियाबाद में तैनात है। सुनील पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 26 अप्रैल को शाम करीब 4:45 बजे वह कांठ रोड पर स्थित एटीएम बूथ में पैसे निकालने गए थे। उन्होंने एटीएम मशीन में कार्ड लगाया लेकिन ट्रांजेक्शन नहीं हुआ। उसी दौरान वहां खड़े एक युवक ने कहा कि क्यों पैसे नहीं निकल रहे लाओ देखता हूं। उसने भी कार्ड लगाया, लेकिन पैसे नहीं निकले। उसी दौरान झांसा देकर...