मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार सत्यनारायण मंदिर स्थित एसबीआई के एटीएम में एक छात्रा का एटीएम कार्ड शातिरों ने चकमा देकर बदल लिया। उसके बाद डरा-धमका कर पासवर्ड पूछ लिया। फिर 31 हजार रुपये निकाल लिए। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पुरानी गुदरी मोहल्ले की पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत की है। पुलिस को उसने बताया कि घटना के वक्त वह घर से महज कुछ दूरी पर स्थित एटीएम में बहन के साथ पैसे निकालने गई थी। पांच लोगों ने उसे डरा धमकाकर उससे एटीएम का पासवर्ड पूछ लिया। लेकिन एटीएम बदले जाने का आभास नहीं हुआ। जब वह घर लौट रही थी तो 31 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। तब ठगी का एहसास हुआ। वहीं नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि गश्ती दल को मौके पर भेजा गया था। संदिग्धों की पहचान करने के लिए एटीएम और आ...