रांची, फरवरी 24 -- रांची। पंडरा उपरटोला निवासी हिमांशु शेखर प्रसाद का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से दो लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। हिमांशु शेखर ने पंडरा ओपी में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वह बजरा स्थित एक एटीएम में पैसे की निकासी के लिए गया था। इसी दौरान उनका कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया। एटीएम के बाहर खड़े दो लड़के उन्हें मदद करने की बात कहकर घुस गए और उनका एटीएम कार्ड ले लिया। काफी प्रयास के बाद एटीएम कार्ड निकालकर उन्हें दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से बारी-बारी से दो लाख रुपए की अवैध निकासी हो गयी। जब वह एटीएम कार्ड की जांच की तो उन्हें पता चला कि वह दूसरे का है। इसके बाद वह टोल फ्री नंबर से खाते को बंद कराया और फिर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन...