पीलीभीत, अप्रैल 8 -- साइबर क्राइम पुलिस ने एटीएम कार्ड को धोखाधड़ी से बदलकर एटीएम से रुपये निकालने वाले दो शातिर अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अलग अलग बैंकों के 24 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि साइबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान साइबर थाना पुलिस ने आनन्द पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी सहसिया कॉलोनी देवकली थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी,शिवानन्द पत्र ओमकार सहसिया साहबगंज कॉलोनी थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से अलग अलग बैंकों के 24 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि वह लोग अलग अलग जनपदों के कस्बों व देहात क्षेत्र में लगी एटीएम मशीन पर खड़े होकर रैकी करते रहते है। जब कोई व्यक्ति एटीएम मशीन में रुपय...