बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने जीटी रोड से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी गाजियाबाद और एक फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने उनके पास से एक एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये बरामद किए हैं। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार रात कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार लिया हैं। आरोपियों ने अपना नाम प्रमोद पुत्र जल सिंह निवासी लोनी गिरी मार्केट, थाना लोनी गाजियाबाद, खालिद पुत्र खलील निवासी डाबर तालाब सीसे वाली मस्जिद थाना डीएलएफ अंकुर विहार जनपद गाजियाबाद और पीयूष तनवर पुत्र गोपीचन्द निवासी ए-2573 कल्याणपुरी चौक तीन नंबर नाला थाना ...