कौशाम्बी, फरवरी 16 -- मंझनपुर ​स्थित फायर स्टेशन के समीप रहने वाली एक महिला के खाते से बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर 82 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता सुमन लता ने बताया कि उनका खाता बैंक आफ बड़ौदा की मंझनपुर शाखा में है। चार फरवरी को वह सिराथू रोड ​स्थित एटीएम बूथ से रुपये निकालने गई थी। वहां दो अज्ञात युवक पहले से खड़े थे। एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बावजूद रुपये नहीं निकल रहे थे। इस पर युवकों ने उनकी मदद करने के लिए कहा। झांसे में आई सुमनलता ने अपना एटीएम कार्ड युवकों को दे दिया। कुछ देर बाद सर्वर डाउन होने होना बताकर एटीएम कार्ड बदल कर दे दिया। जालसाजी से अनभिज्ञ सुमनलता घर लौट गईं। इस बीच उनके खाते से कई बार में 82 हजार रुपए निकाल लिए गए। शुक्रवार को बैंक शाखा पहुंचने पर...