बरेली, दिसम्बर 18 -- बिशारतगंज/अलीगंज। एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने उनके खाते से 26 हजार निकाल लिए। महिला ने तहरीर दी है। थाना बिशारतगंज के गांव चंजरी बाल किशनपुर के धर्म सिंह ने बताया कि एसबीआई बिशारतगंज शाखा में उनकी पत्नी माला देवी का बचत खाता है। बैंक ने उन्हें एटीएम कार्ड जारी कर दिया है । छह दिसंबर को वह अपनी पत्नी के खाते से एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने गए। एटीएम में उनके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने मदद की बात कहकर पांच हजार की नकदी निकाल कर दे दी। इस दौरान उसने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। शातिर व्यक्ति ने उसी दिन उनकी पत्नी के बैंक खाते से बिशारतगंज एटीएम से 11 हजार, 8 दिसंबर को मिलक के एटीएम से 200 रुपये और 13 दिसंबर को पीएनबी अलीगंज के एटीएम से 15000 से अधिक की नकदी निकाल ली। दो दिन पहले पासबुक में एंट्री कराने पर उन्हें...