बोकारो, सितम्बर 20 -- बोकारो। माराफारी पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहकों से फ्राड करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कोडरमा व नवादा में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शशि शेखर, लक्ष्मण कुमार व सूरज कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हैडक्वाटर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने शनिवार को इंस्पेक्टर मोहम्मद आजाद खान के साथ प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी। बताया कि तीनों अपराधी अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य है, जो बिहार के अलावा झारखंड उड़ीसा बंगाल में धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने में महारथ रखते है। गिरोह का सरगना नवादा में दो बार जेल जा चुका है। माराफारी थाना क्षेत्र में फ्राड करने से पहले सेक्टर चार थाना क्षेत्र में भी एटीएम फ्राड कर चुके है। माराफारी पुलिस के पास मखदुमपुर निवासी निखत प्रवीण ने इस तरह के फ्राड की शिकायत...