गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- एटीएम कार्ड बदलकर खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एटीएम बुथ में लोगों को झांसे में लेकर कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से 1.22 लाख रुपए की नकदी व 12 एटीएम कार्ड,कार बरामद किया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन बदमाश किसी वारदात करने के इंतजाम में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरु कर दी। इसी बीच पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम राहुल चौधरी,मनोज अत्री उर्फ आशु चित्रकुट कॉलोनी थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर व सुमित कुमार निवासी गांव समसपुर थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर बताया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह क...