मुरादाबाद, अप्रैल 7 -- एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन ठगों ने एटीएम बूथ पर झांसा देकर ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उसके खाते से 85 हजार रुपये पार कर दिए। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव भटावली निवासी दिनेश कुमार ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 मार्च को दोपहर पौने तीन बजे वह कांठ रोड के कोठीवाल डेंटल कॉलेज के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकालने गया था। वहां मौजूद तीन युवकों ने झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल लिया। आरोपियों ने 65 हजार रुपये किसी पीओएस मशीन से कटवा दिये। इसके अलावा 25 हजार रुपये रामपुर दोराहा स्थित एटीएम से निकाले गए। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किय...