सहारनपुर, मई 15 -- सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 हजार की नगदी, तीन एटीएम कार्ड, एक बाइक बरामद की। आरोपी मदद करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 17 जनवरी को गांव कोरी माजरा निवासी सागर ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 68 हजार रुपये की नगदी उड़ाने पर कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी तरह गांव कृष्णी कोतवाली रामपुर मनिहारान निवासी शुभम के खाते से 75 हजार रुपये उड़ा लिए थे। घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान खलासी लाइन स्थित छोटी लाइन से आरोपी अनिल पुत्र...