एटा, जनवरी 12 -- एटीएम कार्ड बदलकर खाते से लाखों रुपये पार कर दिए। पीडित ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना निधौलीकलां के गांव पलिया निवासी नेकराज ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले आगरा रोड स्थित बैंक से रुपये निकालने आए थे। आरोप है कि वही पर अज्ञात आरोपी ने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया और कार्ड लेकर चला गया। आरोपी ने कई बार खाते से पांच लाख 50 हजार रुपये पार कर दिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली नगर में जाकर शिकायत की साथ ही बैंक में भी जाकर जानकारी की है। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...