हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। काठगोदाम निवासी एक महिला के खाते से ठगों ने सेंध मारकर एक लाख से अधिक की चपत लगा दी। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 25 फरवरी 2025 को उसके फोन पर एक कॉल आया। जिसने खुद को निजी बैंक का प्रतिनिधि बताया। ठग ने जिस बैंक के बारे में बात की उसमें महिला का खाता भी था। ठग ने महिला को झांसे में लेकर एटीएम के अंतिम चार अंक पूछे और फोन काट दिया। इसके बाद महिला के खाते से 1.13 लाख की कटौती का मैसेज आया तो उसके हाथ पांव फूल गए। अब महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...