मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एटीएम काट कर रुपये निकालने के मामले में हरियाणा के सलीम और राजस्थान के दो अन्य के विरुद्ध पुलिस वारंट ले सकती है। इसके लिए पुलिस की ओर से जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। सलीम गिरोह को फर्जी तरीके से सिम उपलब्ध कराने वाले सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजीयार गांव निवासी अभिषेक कुमार ने सभी की पहचान पुलिस को बताई थी। हरियाणा के नूह जिला अंतर्गत फिरोजपुर थाना के दोरखी गांव निवासी सलीम उर्फ मुस्ताक उर्फ मूली खान के गिरोह में राजस्थान के अलवर जिलांतर्गत तिजारा थाना के हसनपुर गांव निवासी इरफान उर्फ छोटू एवं शरीफ शामिल हैं। सदर थाना की पुलिस ने अभिषेक को इस वर्ष 18 मार्च को गैस कटर से काटने के दौरान बीबीगंज में आईडीबीआई के एटीएम में लगी आग से 4,33,400 रुपये सहित जलने के मामले में अप्राथमिकी...