लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एटीएम के कर्मचारी ने बुजुर्ग यात्री से दुर्व्यवहार किया, उन्हें धक्का दिया। जानकारी मिलने पर स्टेशन प्रबंधन ने कर्मचारी की आईडी जब्त कर ली। उसे कार्यमुक्त कर दिया। चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेफार्म नंबर पर लगे एटीएम मशीन का एक कर्मचारी (प्राइवेट कर्मी) सोमवार को किसी बात पर वहां मौजूद एक बुजुर्ग यात्री से दुर्व्यहार करने लगता है। जब यात्री उसका विरोध करते हैं तो वह उन्हें धक्का दे देता है। इस घटना का एक अन्य यात्री ने वीडियो बना कर डीआरएम के एक्स पर पोस्ट कर दिया। डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा। चारबाग स्टेशन प्रबंधन के अनुसार मामले की जांच में पाया गया कि एटीएम मशीन पर जिस प्राइवेट कर्मचारी(फैसिलेटर) की ड्यूटी थी, वह टिकट खरीदने आए एक य...