हापुड़, जनवरी 1 -- कोतवाली हापुड़ नगर के एक एटीएम में धनराशि डालने और निकालने वाली कंपनी के एक कर्मचारी पर एक लाख चौबीस हजार पांच सौ रूपये गबन करने का आरोप कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने लगाया है। मैनेजर की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। योगेन्द्र कुमार प्रबन्धक सीएसएस कंपनी मेरठ ब्रांच ने बताया कि उनकी कंपनी एटीएम में कैश लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करती है। हापुड़ नगर के एक बैंक के एटीम में पैसा जमा करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ कस्टोडियन उज्जवल शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी-गावड़ी, थाना-किला परीक्षितगढ़, मेरठ की थी। बैंक के पांच एटीएम से अलग-अलग तिथियों में एक लाख चौबीस हजार पांच सौ रूपये उज्जवल शर्मा ने गबन कर लिये। जिसकी जानकारी 4 अप्रैल 2023 को ऑडिट के दौरान हुई। इसके बाद उज्जवल शर्मा सीएमएस कंपनी से इस्तीफ...