सराईकेला, नवम्बर 8 -- सरायकेला,संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक हुई। कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, उद्यान, भूमि संरक्षण और सहकारिता विभाग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समयबद्ध, परिणामोन्मुख एवं समन्वित प्रयास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि कृषि विभाग अंतर्गत एटीएम और बीटीएम के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जा सके। उन्होंने कृषक समूहों का गठन कर चयनित किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजने और योजनाओं का ...