मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद में पीएनबी के एटीएम लूटने के मामले में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह है। नगर निगम की ओर से स्थापित कंट्रोल कमांड सेंटर से लेकर पुलिस के सीसी टीवी कैमरे कुछ नहीं पकड़ सके। एटीएम लूटकांड में पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे बदमाशों की पहचान हो सके या यह पता चल सके कि बदमाश किसी गैंग से जुड़े हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी तक सिर्फ अंधेरे में तीर चलाया है। फिलहाल पुलिस ने हरियाणा के अलावा बदायूं के बदमाशों को भी रडार पर लिया है। माना जा रहा है कि मुख्य कांड हरियाणा के गैंग का है और बदायूं मुरादाबाद तक उनके तार जुड़े हैं। एटीएम लूटकांड के खुलासे में लगाई गई पुलिस की एक टीम हरियाणा तो वहीं दूसरी टीम बदायूं गई है। पुलिस इस बात की जानकारी ले रही है कि हाल में जेल से निकलकर कौन सा बदमाश आया ह...